
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड | सदर थाना क्षेत्र के देलदर के पास युवक का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर सदर थाना पुलिस पहुंची और शिनाख्त कर परिजन को सूचना दी। सब इंस्पेक्टर गोकुलराम ने बताया कि शव की पहचान खीमाराम पुत्र धर्माराम गरासिया उम्र 30 साल निवासी तलाफली जायदरा के रूप में हुई है। परिजन के अनुसार वह मंगलवार को पत्नी से मिलने ससुराल गया था। पत्नी से मिलकर वापस घर नहीं पहुंचा। गुरुवार शाम उसका शव बबूल के पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने परिजन की मदद से शव को उतार कर मोर्चरी में रखवाया है। शुक्रवार को पीएम होगा।