
PALI SIROHI ONLINE
जगदीशसिंह गहलोत/पिंटु अग्रवाल
पाली-राज्यपाल हरिभाउ बागडे के यात्रा कार्यक्रम के तहत आठ कार्यपालक मजिस्ट्रट किए नियुक्त*
पाली, 27 मार्च। राजस्थान राज्यपाल हरिभाउ बागडे का पाली जिले में दो दिवसीय 29 व 30 मार्च को यात्रा कार्यक्रम के तहत आठ कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर काननू एवं शांति व्यवस्था के निर्देश दिए।
जिला मजिस्ट्रेट एलएन मंत्री ने आदेश जारी कर राज्यपाल हरिभाउ बागड़े के यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षा श्रेणी को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा श्रेणी के समस्त मानदण्डों को पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित ड्यूटी स्थलों पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर यात्रा कार्यक्रम के दौरान मौके पर शांति व कानून व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बाली शैलेन्द्रसिंह को सोनाणा खेतलाजी, लालबाग विश्राम स्थल एवं रणकपुर जैन मंदिर यात्रा एवं कार्यक्रम के दौरान सम्पूर्ण व्यवस्था प्रभारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्ट्रेट पाली विमलेन्द्र राणावत को पाली उपखण्ड क्षेत्र में सम्पूर्ण कार्यक्रम एवं सोनाणा खेतलाजी तक, तहसीलदार पाली जितेन्द्र बबेरवाल को हेलीपेड स्थल एवं हेलीपेड से कारकेड के साथ, उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुदंाक भागीरथ राम को सर्किट हाउस पाली एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट देसूरी सिद्धार्थ सांदु को सोनाणा खेतलाजी एवं वहां से रणकपुर के समय प्रस्थान कारकेड के साथ होटल लाल बाग एवं रणकपुर मंदिर परिसर क्षेत्र, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रानी भंवरलाल एवं सहयोगार्थ तहसीलदार बाली जितेन्द्र राठौड़ को सोनाणा खेतलाजी मंदिर में पूजा स्थल, तहसीलदार देसूरी हरेन्द्रसिंह एवं सहयोगार्थ नायब तहसीलदार बाली मनमोहनसिंह को सोनाणा खेतलाजी में भजन संध्या स्थल, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सुमेरपुर कालुराम एवं सहयोगार्थ तहसीलदार देसूरी हरेन्द्रसिंह को हाटल लाल बाग, रणकपुर के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।


उन्होंने नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेटगण को सम्पूर्ण यात्रा के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाये रखते हुए नियुक्त क्षेत्र में शांति एवं काननू व्यवस्था पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।