PALI SIROHI ONLINE
अमृत माली
पाली। बाली के दातीवाड़ा गांव में दातीवाड़ा पांचलवाडा सड़क मार्ग पर पेंथर ने किया बाईक सवार राहगीर पर हमला
एक महीने में दूसरी बार पेंथर का राहगीर पर हमला
बाली। उपखण्ड के दातीवाड़ा गांव में दातीवाड़ा पांचलवाडा सड़क मार्ग पर गुरुवार रात्रि करीब 9 के आसपास एक राहगीर पर पेंथर ने हमला कर चोटिल कर दिया, राहगीरों पर पेंथर के हमले की एक महीने में यह दूसरी घटना बताई जा रही हैं
पेंथर ने दातीवाड़ा बांध के पास अल्ताफ भाई (पुलिस हेडकास्टेबल ) के वेरे ( कृषि फार्म )के पास राहगीर पर हमला किया।
राहगीर सरतूर गांव का बताया जा रहा हैं चोटिल राहगीर को दातीवाड़ा गांव में दुदेश्वर क्लिनिक पर ले जाया गया, जहाँ डाक्टर किशोर प्रजापत द्वारा प्राथमिक उपचार कर बाली अस्पताल भेजा गया।
ज्ञात रहे कुछ दिनों पहले पेंथर ने एक राहगीर पर और हमला के घायल कर दिया था इस तरह से पेंथर के हमले से आसपास के गावों के लोगो भय व्याप्त हैं खास कर बाईक सवार राहगीरों के लिए तो पूर्णतया खतरा बना हुआ हैं कभी पेंथर किसी राहगीर को अपना शिकार ना बना दे उसके पहले वन विभाग व प्रशासन को हमलावर पेंथर को लेकर उचित कार्रवाई कऱ हमला वर पेंथर को पकड़ कर, किसी राहगीर की जान पर आफत आने से पहले पेंथर को लेकर उचित कदम उठाने की जरूरत हैं ।
फोटो -पेंथर के हमले में घायल राहगीर।