PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के दांतीवाड़ा ग्राम में एक निर्माणाधीन मकान से गिरने से श्रमिक की हुई मौत सूत्रों के अनुसार फालना थाना क्षेत्र के दांतीवाड़ा ग्राम में गोमाराम चौधरी के निर्माणाधीन मकान में आरसीसी निर्माण कार्य के दौरान श्रमिक के छत से गिरने से उसकी मौत हो गई घटना के बाद घायल को चिकित्सालय लाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मृतक का नाम शांताराम निवासी मंजवाड़ा निवासी बोखाड़ा थाना सायरा जिला उदयपुर के रूप में पहचान हुई है