
PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के दांतीवाड़ा दुग्ध उत्पादक महिला सहकारी समिति लि० में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की अध्यक्षता में बोनस, लाभांश व उपहार वितरण समारोह आयोजित हुआ
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि जिस घर में महिला की इज्जत नहीं होती, वहां कभी लक्ष्मी का निवास नहीं हो सकता। कहा कि महिलाएं दुग्ध उत्पादन करने के साथ इसका उपयोग भी करें, तभी इनकी व परिवार की आय के साथ स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। विधायक राणावत ने कहा कि पशुपालन के व्यवसाय में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। दुग्ध उत्पादन कार्य से जुड़ मातृ शक्ति महिलाएं आत्म निर्भर बने।
इस दौरान समिति के पदाधिकारी ग्रामीण जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।




