PALI SIROHI ONLINE
हिंगलाज माता गौशाला दादाई को जिला स्तरीय गोपालन समिति पाली राजस्थान द्वारा मूल्यांकन के आधार पर
जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप में चयन
जगदीशसिंह सिसोदिया गहलोत
देसूरी। देसूरी उपखंड की ग्राम पंचायत दादाई में स्थित श्री हिंगलाज माता गौशाला दादाई को जिला स्तरीय गोपालन समिति पाली राजस्थान द्वारा मूल्यांकन के आधार पर
जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप में चयन करने पर जिला कलेक्टर एन एम मंत्री पाली द्वारा₹5000 प्रस्तुति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। समाजसेवी पृथ्वीराज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कहीं जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित करने पर गौशाला समिति एवं सहयोग करने वाले समस्त भामाशाहों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं एवं बधाई देता हूं।
फोटो संलग्न