PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। दिवाली के जश्न के बीच महंगाई से ग्रस्त जनता को नवंबर महीने के पहले दिन बड़ा झटका लगा है। 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 62 रुपए महंगा हो गया है। एलपीजी सिलेंडर की नई रेट आज यानी 1 नवंबर से प्रभावी हो गई है। जयपुर में अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की रेट 1,829.50 रुपए हो गई है। पहले यह 1767.50 रुपए का मिल रहा था
बता दें कि चार महीने में चौथी बाद कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़े है। ऐसे पिछले चार महीनों में 156 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले अक्टूबर में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। हालंकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।