PALI SIROHI ONLINE
पाली जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा ने जानकारी दी कि पाली शहर के सेपियंट इन्टरनेशनल स्कूल गुरु नगर पाली के तत्वाधान में चल रही 68 वीं जिलास्तरीय तैराकी व साइकलिंग प्रतियोगिता शानदार तरीके से चल रही है।
संयोजक एल आर चौधरी ने बताया कि चौथे दिन तैराकी की कई इवेन्टस हुई
तैराकी प्रतियोगिता पर्यवेक्षक सुरेश चंद्र शर्मा एवं खेलकूद संयोजक सत्यनारायण ने बताया कि 400 मीटर फ्रीस्टाइल में प्रथम स्थान आदेश मेहता DPS का द्वितीय स्थान कैलाश हेमावास 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में अशोक गुंदोज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 200 मीटर छात्रा वर्ग 19 वर्ष फ्रीस्टाइल अनुष्का शर्मा DPS ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 200 मीटर ब्रशस्ट्राक में दशरथ कंवर मालवीय बाल मन्दिर में प्राप्त किया।..
जिला स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता पर्यवेक्षक सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि 500 मीटर साइकलिंग में सेपियंट इंटरनेशनल स्कूल के प्रथम स्थान कुलदीप व द्वितीय स्थान हितेश जांगिड़ व तृतीय स्थान रामकरण सेन ने प्राप्त किया, खेलकूब प्रभारी नन्दलाल बारोलिया ने बताया कि तैराकी प्रतियोगिता में चैन सिंह, शैतान सिंह जैतावत तुलसाराम पन्नू, प्रियांशी परिहार, श्वेता टांक, दिलीप सिंह सहयोग कर रहे हैं।प्रकाश , मनमीत, रेखा , संतोष , दीपिका , शीतल , पूजा , मुकशा आदि सहयोग कर रहे है।