PALI SIROHI ONLINE
करौली। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करौली जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए आज हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया। पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण करौली जिले में बाढ़ की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस स्थिति की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री ने दोपहर के समय हवाई सर्वेक्षण किया और करौली जिले के उपखंड सपोटरा, करौली और हिंडौन सिटी के जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण किया।
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करौली राजकीय पीजी कॉलेज में राज्य के आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में संभागीय आयुक्त शाबरमन वर्मा, भरतपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश, करौली जिला प्रभारी सचिव आशुतोष एटी पेंडरेकर, करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय शामिल हुए।
बैठक में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की गई और राहत कार्यों को प्रभावी बनाने के साथ ही जल निकासी के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से प्रभावित लोगों की यथासंभव मदद करने और आपदा प्रबंधन के उपायों को तेज करने के निर्देश दिए।
बैठक के बाद, मुख्यमंत्री ने करौली राजकीय पीजी कॉलेज में बने हेलीपैड से भरतपुर जिले के बयाना, भरतपुर और अन्य प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस हवाई निरीक्षण का उद्देश्य बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करना और राहत कार्यों की प्रभावशीलता को सुनिश्चित करना था।
सीएम भजनलाल शर्मा ने बयाना के श्रीनगर गांव में पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया। गत दिनों गांव में बाणगंगा नदी में डूबने से 7 युवकों की मौत हो गई थी।