PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा
नगर पालिका अधिकारियों कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान एवं वृक्षारोपण के साथ रैली निकल स्वच्छता का दिया संदेश
तखतगढ 17 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में मंगलवार से 02 अक्टूबर तक गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत स्वच्छता शपथ, जागरूकता, सार्वजनिक स्थानों की सफाई, श्रमदान, पौधारोपण, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने आदि कई प्रकार की गतिविधियो पर मंगलवार को तखतगढ़ नगर पालिका अधिकारी नीलकमलसिंह राणावत,पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत,उपाध्यक्ष मनोज नमा,सहित जनप्रतिनिधियों एवं समस्त नगर पालिकाकर्मीओ, सफाई कर्मियों के साथ नरेगा मजदूरों ने श्रमदान कर जनभागिदारी निभाई है। मंगलवार सुबह 9 बजे स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड परिसर से नगर पालिका अधिकारी नीलकमलसिंह राणावत, पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत,उपाध्यक्ष मनोज नमा, कनिष्ठ अभियंता आकाश गोमतीवाल, सफाई निरीक्षक मुकेश माली सहित पार्षदगणो एवं समस्त नगर पालिकाकर्मीको, सफाई कर्मियों के साथ नरेगा मजदूरों ने हाथों में झाड़ू लेकर सार्वजनिक स्थानों पर श्रमदान कर रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया।
— उपाध्यक्ष ने स्वच्छता की दिलाई शपथ, कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी नगर पालिका कर्मचारीयो, नरेगा मजदूर एवं सफाई कर्मियों को कंधे तक हाथ ऊपर उठाते हुए “मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिये समय दूँगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा। मैं न गन्दगी करूँगा न किसी को करने दूँगा। सबसे पहले स्वयं से, मेरे परिवार से, मुहल्ले से, मेरे गाँव से और मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा। मैं गाँव-गाँव और – गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूँगा। स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। मैं जो शपथ ले रहा हूँ वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊँगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिये 100 घंटे दें, इसके लिये प्रयास करूँगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। की शपथ दिलाई है।
— एक पेड़ मां के नाम, मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान समस्त अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने राजकीय संघवी केसरी उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम आशु पालव के पेड़ लगाकर वृक्षारोपण के साथ पानी पिलाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया है।
— स्क्रीन पर प्रभारी मंत्री का वर्चुअल कार्यक्रम दिखाया, इस अवसर पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा विवेकानंद बस स्टैंड परिसर में बड़ी स्क्रीन लगाकर 17 सितंबर से शुरू हुए मुख्यमंत्री रोजगार प्लस टू के उत्सव को प्रभारी मंत्री जबर सिंह द्वारा वर्चुअल संबोधित कार्यक्रम सभी मनरेगा मजदूरों को दिखाया गया। प्रभारी मंत्री ने जिले की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण/उद्घाटन संबंधी कार्य तथा विद्युत विभाग की पीएम सुर्य घर व कुसुम योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित करने की जानकारी दी।