PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा-राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान के तहत व्यापक स्वच्छता अभियान शनिवार को पिण्डवाडा में अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में तालुका विधिक सेवा समिति पिण्डवाडा एवं राजस्थान मरूधरा ग्रामिण बैंक के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना, लोगों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना और अंततः एक स्वच्छ और स्वस्थ परिसर बनाना था।
अभियान में मोहित शर्मा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधिश के नेतृत्व में झाडु, रेक और अन्य सफाई उपकरणों से लैस न्यायिक कर्मचारी एवं बैंक कर्मचारीयों ने कोर्ट परिसर के साथ- साथ परिसर में सामान्य क्षेत्रों, गलियारों से कूडा, मलबा और अपशिष्ट साफ कर वृक्षारोपण भी किया।
इस अभियान में मोहित शर्मा के साथ- साथ प्रियंका तानान सिविल न्यायाधीश एवं न्यायाधिकारी, अक्षत वर्मा न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय, न्यायिक कर्मचारी, आरएमजीबी बैंक मैनेजर पिण्डवाडा, नादिया, झाडोली, भांवरी, एवं समस्त बैंक कर्मीयों ने कचरा साफ कर वृक्षारोपण किया।