PALI SIROHI ONLINE
नारलाई में दीपावली पर्व को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा साफ सफाई अभियान शुरू ,मुख्य मार्ग सहित वार्डो में हो रही नालियों कि सफाई
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। ग्राम पंचायत नारलाई में दीपावली पर्व को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच शेखर मीणा ग्राम विकास अधिकारी अचलसिंह सोलंकी द्वारा गांव के मुख्य मार्गों सहित वार्डो में साफ सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया।
ग्राम पंचायत से शनिदेव मंदिर मुख्य बाजार,शितला चौक सहित विभिन्न मोहल्लों में सफाई अभियान मंगलवार को चलाया गया। इस अवसर पर नालियों से किचड़ निकाल कर नालियों कि साफ सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है युवा सरपंच शेखर मीणा के कार्यकाल में साफ सफाई को लेकर सदैव तत्पर नज़र आएं हैं। गांव साफ़ सफाई के साथ ही हर रोज दो वाहनों द्वारा भी कचरा गांव से बाहर डाला जा रहा है ।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे