PALI SIROHI ONLINE
जवाईबांध।पर्यावरण प्रेमी एवम स्वच्छ भारत मिशन के एंबेसडर सुमित माहेश्वरी द्वारा जवाई बांध क्षेत्र में अपनी मुहिम ’ह्यूमन एंड नेचर’ में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
माहेश्वरी की टीम के सेवादार ललित चौहान ने बताया कि जवाई बांध बगीचे के समीप एरिया में स्ट्रीट वेंडर अथवा रेडी वालो को डस्टबिन वितरित किए गए । साथ ही जवाई बांध के गार्डन की सड़क की दोनो ओर से कचरा एकत्रित किया गया । सेवादार उमेश दाधीच ने बताया कि `एकत्रित कचरे को डीजेड फाउंडेशन के कानाराम मेवाड़ा को सिंगल यूज प्लास्टिक को उचित प्रबंधन के लिए सुपुर्द किया गया ।
संभागीय मुख्य वन संरक्षक आर के जैन ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लगे माहेश्वरी की पूरी टीम को सुभकमनाओ के साथ धन्यवाद ज्ञापित ।