PALI SIROHI ONLINE
बाली चामुंडेरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चामुण्डेरी राणावतान में विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्टाफ सहित कक्षा-3 से 8 तक के विद्यार्थियों हेतु मेगा पी.टी.एम. शिविर का आयोजन “राष्ट्रीय एकता दिवस” शपथग्रहण के साथ शुरू की गई।
बैठक में उपस्थित अभिभावकों से “प्रखर राजस्थान 2.0” (90 दिवसीय गतिविधि आधारित शिक्षण) कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई। अभिभावकों को बच्चों की अब तक की प्रगति से अवगत कराया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित अनेक प्रेरक प्रसंगों को प्रभारी शिक्षक गजाराम एवं प्रधानाचार्य संजीव कुमार जानी द्वारा सुनाए गए।
अभिभावकों ने समय-समय पर विद्यालय में आकर शैक्षिक एवं गैर शैक्षणिक कार्यक्रमों आकर सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक के बाद कक्षा-3rd से 8th तक निम्न प्रतियोगिताएं वाद-विवाद, कविता पाठ, निबन्ध लेखन, स्लोगन लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। उपर्युक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त कर्ता विद्यार्थियों को ईनाम वितरित कर बालकों का उत्साहवर्धन किया गया।


