PALI SIROHI ONLINE
चूरू-सुजानगढ़। पत्नी व पुत्र ने ऐसी पिटाई कर दी कि तीन दिनों से स्थानीय सरकारी अस्पताल में गम्भीर अवस्था में उपचाराधीन है। पीड़ित व्यक्ति रामपुर गांव निवासी ईशरराम सारण पुत्र गंगाराम ने अब जब अपने परिवारजनों को सारी स्थिति बताई तब पीड़ित के भतीजे 26 वर्षीय कैलाश सारण पुत्र गोरधनराम जाट ने पुलिस थाने में बुधवार को मामला दर्ज कराया है।
परिवादी कैलाश ने पुलिस को बताया कि 6 जनवरी की रात सवा 12 बजे ईशरराम जब अपने घर पर सो रहा था तब उसकी पत्नी सरोज व 15 वर्षीय पुत्र राहुल व अन्य ने लोहे के सरिए व लकड़ियों से सिर में मारी जिससे गम्भीर चोट लगी। दोनों पैर और बायां हाथ तोड़ दिया।
कान व जाघों पर सरिए की मारी और मृत समझकर घर के बाहर फेंक दिया जिसे सुबह 7 बजे आसपास के लोगो ने देखा और छापर के सरकारी अस्पताल ले गए जहां से गम्भीर अवस्था में सुजानगढ़ अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल गोपाल प्रसाद ने बुधवार को अस्पताल पहुंचकर भर्ती पीड़ित के बयान दर्ज किए। जांच अधिकारी ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मौका स्थल की कार्रवाही होगी।