PALI SIROHI ONLINE
चूरू में 12 वर्ष की मासूम अपने ही घर में पिछले आठ माह से सौतेले पिता और भाई की गंदी नजर को सह रही थी। वह अपनी पीड़ा किसी को बता भी नहीं पाई। आखिर स्कूल में शिक्षक ने उससे मन की बात पूछी तो वह फूट पड़ी। शिक्षक की सूचना पर चाइल्ड हैल्प लाइन टीम बालिका को चूरू लेकर आई। यहां उसकी काउंसलिंग की गई। बालिका को सखी सेंटर भेजा गया है। वहीं पिता और भाई के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी गई है।
चाइल्ड हैल्प लाइन के जिला परियोजना अधिकारी पन्ने सिंह ने बताया कि नाबालिग से की गई पूछताछ के दौरान सामने आया कि बालिका की मां मध्यप्रदेश की रहने वाली है। वह पिछले करीब पांच साल से लिव इन रिलेशनशिप में जिले में रह रही है। बालिका तीन बहनें हैं। वह सबसे बड़ी है। जो चूरू के गांव की सरकारी स्कूल की तीसरी क्लास में पढ़ती है। बालिका ने बताया कि उसके सौतेले भाई ने आठ माह पहले उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया। उसके बाद उसकी शादी कर दी गई। घटना के बाद वह पूना चला गया। इसके बाद उसका सौतेला पिता उस पर गंदी नजर रखने लगा।
गुमसुम रहने लगी मासूम
बालिका इस तरह की घटना के चलते गुमसुम रहने लगी। चार दिन पहले स्कूल की महिला शिक्षक ने उससे पूछताछ की तो उसने दरिंदगी के बारे में बताया। जिस पर स्कूल टीचर ने नाबालिग की मां को बुलाकर समझाइश की। बाद में इसकी सूचना सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी गई। टीम में काउंसलर वर्षा कंवर, सुपरवाइजर नरपत सिंह, रवीन्द्र सिंह, सुभाष कुमार, कैस वर्कर अमन छपरवाल, निखिल सिंह व रूपेन्द्र सिंह शामिल रहे।