PALI SIROHI ONLINE
तिथि संवत् : कार्तिक, शुक्ल पक्ष द्वितीया, गुरुवार रात्रि 10:47 तक रहेगी। विक्रम संवत् 2082, शाके 1947, हिजरी 1447, मुस्लिम माह रवि उलसानी, तारीख 30, सूर्य दक्षिणायन, शरद ऋतु, 23 अक्टूबर।
सूर्योदय कालीन नक्षत्र : विशाखा नक्षत्र रात्रि 04:51 तकइसके बाद अनुराधा नक्षत्र रहेगा। आयुष्मान योग अगले दिन प्रातः 05:00 तक, इसके बाद सौभाग्य योग रहेगा। बालव करण प्रातः 09:32 तक, इसके बाद कौलव करण रहेगा।
ग्रह विचार (प्रातः 05:30) : सूर्य-तुला, चंद्र-तुला,मंगल-तुला, बुध-तुला, गुरु-कर्क, शुक्र-कन्या, शनि-मीन, राहु-कुंभ, केतु-सिंह राशि में स्थित है।
राहुकाल : दोपहर 01:30 से 03:00 तक रहेगा।
दिशाशूल : दक्षिण दिशा-यदि जरूरी हो तो तुलसी का पत्ता खाकर या साबुत सिंका धनिया साथ लेकर यात्रा कर सकते हैं।
शुभाशुभ ज्ञानम् : सायन वृश्चिक में सूर्य प्रातः 09:21,उत्तर श्रृंगोन्नति, भैयादूज, यम द्वितीया, विश्वकर्मा दिवस, चित्रगुप्त पूजा, कलम दवात पूजा बिहार, राष्ट्रीय कार्तिक मास प्रारम्भ, हेमन्त ऋतु शुरू ।
चौघड़िया मुहूर्त : प्रातः 06:35 से 07:59 तक शुभ का, प्रातः 10:47 से 12:11 तक चर का, दोपहर 12:11 से 02:59 तक लाभ व अमृत का, सायं 04:24 से 05:48 तक शुभ का
चौघड़िया रहेगा। आज विशेष : आज यम द्वितीया पर बहनें भाई की लंबी आयु के लिए उनको तिलक कर उन्हें अपने हाथ से बना भोजन कराती हैं। साथ ही, कायस्थ समाज आज कलम दवात और भगवान चित्रगुप्त की पूजा करता है। गुरुवार को पीले वस्त्र, चने की दाल और गुड़ दान करने एवं व्रत करने वाले पीले पदार्थों का भोजन करें तो गुरु जनित दोष दूर होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। आज आयुष्मान योग में फल का दान करना शुभ फलदायी होता है।
