
PALI SIROHI ONLINE
आज का पंचांग पंडित प्रो. विनोद शास्त्री
तिथि संवत् : आषाढ़, कृष्ण पक्ष द्वितीया, शुक्रवार दोपहर 03:19 तक रहेगी, विक्रम संवत् 2082, शाके 1947, हिजरी 1446, मुस्लिम माह जिलहिज, तारीख 16, सूर्य उत्तरायण,
ग्रीष्म ऋतु, 13 जून । सूर्योदय कालीन नक्षत्र : पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रात्रि 11:21 तक इसके बाद उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। शुक्ल योग दोपहर 01:48 तक, इसके बाद ब्रह्म योग रहेगा। गर करण दोपहर 03:19 तक, इसके बाद वणिज करण रहेगा।
ग्रह विचार (प्रातः 05:30): सूर्य-वृष, चंद्र-धनु, मंगल-सिंह, बुध-मिथुन, गुरु-मिथुन, शुक्र-मेष, शनि-मीन, राहु-कुंभ, केतु-सिंह राशि में स्थित है।
राहुकाल : प्रातः 10:30 से 12:00 तक रहेगा।
दिशाशूल : पश्चिम दिशा-यदि जरूरी हो तो इलायची खाकर यात्रा कर सकते हैं।
शुभाशुभ ज्ञानम् : भद्रा रात्रि 03:33 से, गुरु आर्द्रा 1 में रात्रि 11:29 से, शुक्र भरणी में रात्रि 09:13 से।
चौघड़िया मुहूर्त : प्रातः 05:36 से 07:19 तक चर का, प्रातः 07:19 से 10:44 तक लाभ व अमृत का, दोपहर 12:27 से 02:09 तक शुभ का, सायं 05:34 से 07:17 तक चर का चौघड़िया रहेगा।
आज विशेष : आज शुक्रवार को सफेद वस्तुओं का दान करें, गरीब बच्चों को आइसक्रीम अथवा खीर खिलाएं। चिड़ियों को चावल का चुग्गा डालें तो शुक्रग्रह जनित पीड़ा दूर होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। आज शुक्ल योग में लोहे का दान करना शुभ फलदायी होता है।


