PALI SIROHI ONLINE
तिथि संवत् : पौष, शुक्ल पक्ष द्वितीया, सोमवार प्रातः 10:52 तक रहेगी, विक्रम संवत् 2082, शाके 1947, हिजरी 1447, सूर्य उत्तरायण, शिशिर ऋतु, 22 दिसंबर
सूर्योदय कालीन नक्षत्र: उत्तराषाढ़ा नक्षत्र अगले दिन प्रातः05:32 तक, इसके बाद श्रवण नक्षत्र रहेगा। ध्रुव योग सायं 04:40 तक, इसके बाद व्याघात योग रहेगा। कौलव करण प्रातः 10:52 तक, इसके बाद तैतिल करण रहेगा।
ग्रह विचार (प्रातः 05:30) : सूर्य-धनु, चंद्र-धनु,मंगल-धनु, बुध-वृश्चिक, गुरु-मिथुन, शुक्र-धनु, शनि-मीन, राहु-कुंभ, केतु-सिंह राशि में स्थित है।
राहुकाल : प्रातः 07:30 से 09:00 तक रहेगा।
दिशाशूल : पूर्व दिशा: यदि जरूरी हो तो मिश्री या सौंफ खाकर यात्रा कर सकते हैं।
शुभाशुभ ज्ञानम् : राष्ट्रीय गणित दिवस, गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुज जयंती, राष्ट्रीय पौष मास प्रारंभ।
चौघड़िया मुहूर्त : प्रातः 07:16 से 08:33 तक अमृत का,प्रातः 09:51 से 11:08 तक शुभ का, दोपहर 01:42 से 03:00 तक चर का, दोपहर 03:00 से सायं 05:34 तक लाभ व अमृत का चौघड़िया रहेगा।
आज विशेष : सोमवार को शिवजी का जलाभिषेक या रुद्राभिषेक करने और एक समय भोजन करने से भगवान शिव की कृपा बनी रहती है। इस दिन शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, दूध, शहद और गंगाजल अर्पित करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं और समस्त सुख मिलते हैं। आज ध्रुव योग में दूध का दान करना शुभफलदायी होता है।

