PALI SIROHI ONLINE
चंडावल में धूमधाम से हुई तनोट माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान पाली/ जिले के चंडावल नगर6 कस्बे में तनोट माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत कस्बे में विविध धार्मिक आयोजन हुए, महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। आयोजक परिवार के मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि हाल ही में पाली जिले के सोजत पंचायत समिति के चंडावल नगर कस्बे में भव्य श्रीमातेश्वरी तनोट राय माता मंदिर का निर्माण करवाया गया।
इस भव्य नवनिर्मित श्री मातेश्वरी तनोट माता मंदिर की मूर्ति स्थापना को लेकर शनिवार को एक शाम तनोट राय माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक माता के भजनों की प्रस्तुति देखकर श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा।
इस दौरान माता तनोट राय ने भी अपने भक्तों को आशीर्वचन दिया। इसी दिन दोपहर को गांव में विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थी, बैंड बाजा व ढोलथाली की धुन के साथ चल रही शोभायात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया गया। यह शोभायात्रा देवली रोड से प्रारंभ हुई। जो कस्बे के प्रमुख मार्गो व बाजार होते हुए पुनः तनोट माता मंदिर स्थल पर पहुंच कर शोभायात्रा का समापन हुआ।
महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को सुबह पंडितों द्वारा हवन का आयोजन किया गया। दोपहर को शुभ मुहूर्त में नवनिर्मित मंदिर में तनोट राय माता की मूर्ति की वैदिक मंत्रोंच्चारण व मां के जय कारे के साथ स्थापना की गई। मूर्ति स्थापना का संपूर्ण कार्यक्रम में पाली से तनोट राय माता मंदिर के गादीपति तरुण राय के सानिध्य में चंडावल के मन्दिर गादीपति कर्नल राय (रक्षित राय) की उपस्थिति में संपन्न हुआ। महोत्सव के अंत में उपस्तिथि श्रद्धालुओं ने प्रसादी का लाभ भी लिया। महोत्सव के दौरान शानदार गरबा नृत्य का आयोजन भी किया गया।