PALI SIROHI ONLINE
चित्तौड़गढ़-सदर थाना इलाके के रिठौला चौराहे के पास राजस्थान लोक परिवहन की बस एक ट्रेलर में जा घुसी। जिस कारण बस में बैठी 9 सवारियों को हल्की चोट लगी। सभी घायलों को जिला हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया। मौके पर पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से बस को सड़क किनारे किया। इसके बाद सदर पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू किया।
चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे के रिठौला चौराहे के पास एक सड़क हादसा हुआ है। राजस्थान लोक परिवहन की बस भीलवाड़ा से उदयपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान बस के आगे एक ट्रेलर भी भदेसर की ओर जा रहा था। दोनों ही तेज रफ्तार के साथ आगे जा रहे थे। अचानक ट्रेलर ड्राइवर ने ब्रेक लगाया। पीछे से आ रही बस अपनी स्पीड को कंट्रोल नहीं कर पाई और ट्रेलर के पीछे जा घुसी।
राहगीरों ने की मदद
अचानक हुए इस हादसे से बस में बैठी सवारियां बुरी तरह डर गई और चिल्लाने लगीं। पास से जा रहे राहगीरों ने सबकी मदद की और एक-एक सवारियों को बस से बाहर निकाला। मौके पर चीख पुकार मच गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया। बस के कांच भी पूरी तरह टूट चुके थे। राहगीरों ने इसकी जानकारी एंबुलेंस को दी। मौके पर एंबुलेंस पहुंची और सभी घायलों रोजड़ा, चंदेरिया निवासी रतन सिंह (45) पुत्र बलबीर सिंह, उदयपुर निवासी हीरालाल (44) पुत्र दीता गमेती, भीलवाड़ा निवासी घणी (18) पुत्र राधेश्याम धोबी, भीलवाड़ा निवासी बख्शी राम (40) पुत्र गोपी लाल ढोली, सिरोही निवासी शंकर लाल (50) पुत्र सोना सरगड़ा, दिनेश (25) पुत्र बंशीलाल, इंद्र सिंह (48) पुत्र तकत सिंह, हनी (45) पुत्र नरेंद्र, बद्री (35) पुत्र राम लखन को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस, ट्रैफिक को किया सुचारू
राहगीरों ने सदर थाने में भी इसकी सूचना दी। मौके पर सदर पुलिस पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़ किनारे किया और ट्रैफिक को सुचारु किया। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी।