PALI SIROHI ONLINE
बेगू-चितौड़गढ़। श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रद्धेय रामसिंह चुंडावत (पूर्व सरपंच सामरिया) हुए देवलोक।
जोगणिया माता शक्ति पीठ प्रबंध विकास समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पूर्व सरपंच ठा. सा. रामसिंह चुंडावत ठिकाना सामरिया कलां के असामयिक देवलोक होने पर ठा.शैलेन्द्रभान सिंह राठौड़ ,(चामुंडेरी) , महा. श्री ऋतुराज सिंह हाडा ठि.(सांगोद), ठा. महावीर सिंह ठि. अनोपुरा, चामुंडेरी समाजसेवी झनक भान सिंह राठौड़ सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में संमर्थको ने दुःख जताते हुए श्रदांजली दी।
शोक संतृप्त परिवार के ठा. भंवरसिंह, टैगोरसिंह, महेन्द्र सिंह, विक्रमसिंह चुण्डावत ठि. सामरिया कलाँ, तह. बेगूँ जिला-चित्तौड़गढ़ निवास पर शोक सभा का आयोजन रखा गया हैं।