PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में रविवार से बारिश का दौर थम सकता है। दक्षिण राजस्थान को छोड़कर शेष जगहों पर मौसम साफ रहने की संभावना है। उधर, प्रदेश के आधे हिस्से से मानसून विदा होने के साथ ही गर्मी तेज हो गई। जैसलमेर और फलोदी जिलों में गर्मी का सितम बढ़ गया है, यहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।
शनिवार को कोटा बैराज के 2 गेट तीन-तीन फीट तक खोलकर पानी छोड़ा गया। जवाहर सागर डैम से लगातार हो रही पानी की निकासी के कारण कोटा बैराज का जलस्तर बढ़ गया।
अधिकारियों के अनुसार जलस्तर और बढ़ा तो और अधिक गेट भी खोले जा सकते हैं। इस सीजन में एक ही बार में बैराज के 6 गेट सात-सात फीट खोलकर 50 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी।
नदी में नहाने गए 2 बच्चे बहे
चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा स्थित चरलिया ब्राह्मण गांव में नदी में नहाने गए 2 बच्चे बह गए। सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला।
स्थानीय निवासी मनोहर धाकड़ ने बताया- शनिवार सुबह करीब 10 बजे 11 बच्चे नदी में नहाने आए थे। इस दौरान 3 बच्चे नदी के बीच में चले गए, जबकि 8 बच्चे किनारे पर ही रुक गए थे। इस दौरान अचानक नदी में पानी का बहाव तेज हो गया। एक बच्चा बाहर निकल आया, लेकिन दो बच्चे अंकित और चिंटू बह गए।
बांसवाड़ा में हुई सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात बांसवाड़ा के दानपुर में 50 एमएम दर्ज हुई। इधर उदयपुर के लसाड़िया में 48 एमएम, सहाड़ा में 24, सिरोही के आबू रोड में 22, राजसमंद के आमेठ में 11, कोटा के सांगोद में 15, झालावाड़ के गंगधार में 29, जालोर में भीनमाल में 21, श्रीगंगानगर में 12, डूंगरपुर के बंगकोट में 22, बाड़मेर के रामसर में 8, प्रतापगढ़ के धरियावद में 8 और बारां के छबड़ा में 2 एमएम बरसात दर्ज हुई।
फलोदी-जैसलमेर मे पारा अब तक 40 पर
राजस्थान के आधे हिस्से से मानसून विदा होने के साथ ही गर्मी तेज हो गई। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। कल जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 40.6, बाड़मेर में 39.1, बीकानेर में 38, गंगानगर में 37.8 और जालोर में 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।