PALI SIROHI ONLINE
चित्तौड़गढ़-जिला विशेष टीम और कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने देर रात 74 किलो डोडाचूरा पकड़ा। इस दौरान तीन तस्कर भाग निकले। तीनों तस्कर एसयूवी में थे जो घटियावली गांव की तरफ से आ रहे थे। तेज रफ़्तार से भागती हुई एसयूवी का पुलिस पीछा कर रही थी लेकिन कार का फायर फट गया।
जानकारी में आया कि इस दौरान मौके पर तस्करों और पुलिस के द्वारा फायरिंग हुई है लेकिन पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई। एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि डीएसटी की टीम को सूचना मिली थी कि घटियावाली से राजपुरिया की तरफ आने वाली काले रंग की क्रेटा में डोडाचूरा परिवहन किया जा रहा है। डीएसटी की टीम ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी और कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर राजाराम मीणा सहित जाब्ता राजपुरिया गांव के बाहर पहुंचा। नाकाबंदी भी शुरू की। इस दौरान घटियावली गांव की और से एक तेज रफ़्तार से कार आई। कार में तीन लोग सवार थे।
पांच कट्टों में भरकर ले जा रहे थे डोडाचूरा
पुलिस ने कार को रुकवाने की कोशिश की लेकिन कार ड्राइवर गाड़ी को तेज गति से भगाकर राजपुरिया गांव की तरफ ले गया। पुलिस ने उसका पीछा किया। तेज रफ्तार से भागते समय क्रेटा का पहिया रास्ते में पड़े पत्थर से टकराने के कारण फूटकर फट गया। कार के रुक जाने से ड्राइवर और उसके दो साथी मौके पर उतरकर भाग निकले। पीछा करने पर भी तीनों तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगे। कार की तलाशी ली गई तो उसमें पांच कट्टे रखे हुए थे। कट्टों में डोडाचूरा भरा हुआ था। तौल करने पर उसमें 74 किलो डोडाचूरा था। इस कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी गोरधन सिंह, कांस्टेबल चंद्र करण सिंह, अजय, दुर्गाराम, दिनेश, कोतवाली थाने से सब इंस्पेक्टर राजाराम, कांस्टेबल ओमप्रकाश, धर्मेंद्र, दिलीप और राधेश्याम शामिल थे।
हुई थी फायरिंग, पुलिस ने नहीं की पुष्टि
जानकारी में आया कि पीछा करने के दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की थी। वहीं, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की थी। कार में बैठे बैठे और भागते समय भी तस्करों ने फायरिंग की थी। कुछ ग्रामीणों ने भी इस बात की जानकारी दी थी लेकिन पुलिस के द्वारा आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं की गई।