PALI SIROHI ONLINE
चित्तौड़गढ़-चित्तौड़गढ़ के राशमी क्षेत्र के एक युवक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। युवक ने राशमी थाने में पोस्टेड एक कांस्टेबल पर बिना वजह परेशान करने का आरोप लगाया। युवक को जिला हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। जबकि कांस्टेबल का कहना है कि सभी बजरी माफिया है, जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए माइनिंग विभाग की ओर से चालान काटा गया है।
लगाया वसूली का आरोप
हॉस्पिटल में भर्ती राशमी निवासी बंशी लाल माली के भाई प्रकाश माली ने बताया कि उसका छोटा भाई ट्रेक्टर चलाता हैं। करीब 15 दिन पहले राशमी थाने का कांस्टेबल आया और उसके ट्रेक्टर को स्टार्ट करके लेकर गया। प्रकाश माली ने बताया कि उसी दिन कांस्टेबल को रुपए भी दिए लेकिन ट्रेक्टर नहीं छोड़ा। फिर एक दिन पहले ही उसको धमकी दी थी इसके बाद खेत पर जाकर बंशी लाल माली ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। युवक की तबियत खराब होने के कारण उसे राशमी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां से चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। वहीं, युवक के भाई ने कांस्टेबल पर हफ्ता वसूली का आरोप लगाया। इसी मामले में आज शनिवार को युवक के परिजनों ने एसपी ऑफिस में पहुंचकर न्याय की मांग की है।
सभी बजरी माफिया है, पुलिस पर दबाव डालना चाहते है
इधर, इस मामले में राशमी थाने पुलिस में तैनात कांस्टेबल अर्जुन रेगर से इस बारे में उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि यह युवक पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाना चाह रहा हैं। नदी में ट्रेक्टर ट्रॉली में रेत भर रहा था। पुलिस को देख ट्रेक्टर ट्रॉली में भरी बजरी को नदी में ही खाली किया और रास्ते में ट्रेक्टर छोड़ कर भाग गया। खाली ट्रेक्टर ट्रॉली को पुलिस थाने लाया गया और माइनिंग डिपार्टमेंट को इस बारे में सूचित किया गया। करीब 15 दिन पहले की बात हैं। अब युवक पुलिस पर बिना वजह दबाव बना रहा हैं। यह सब बजरी माफिया है और माइनिंग विभाग में चालान भी काटा हुआ है। नियम के हिसाब से ही कार्रवाई हुई है। चालान के रुपए नहीं देना है इसलिए आरोप लगा रहा है।