PALI SIROHI ONLINE
लाखाराम गरासिया
*भामाशाह द्वारा टेबल, स्टूल भेंट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्रावास*
आज दिनांक 17-12-2024 को राउमावि चित्रावास में भामाशाह श्री विम उदयपुर द्वारा 47 सेट लोहे के टेबल,स्टूल विधार्थी हेतु भेंट किये गये। स्थानीय विधालय के प्रधानाचार्य श्री कैलाश वसीटा एवं समस्त स्टाफ द्वारा भामाशाह एवं प्रेरणा स्त्रोत श्री कमलजी अरोड़ा को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।