PALI SIROHI ONLINE
लखा राम गरासिया
*चित्रावास में स्वच्छता कार्यशाला एवं श्रमदान का कार्यस्थल से शुभारंभ*
25 सितंबर सायरा ब्लांक में ग्राम पंचायत चित्रावास समीप राउमावि चित्रावास में सांस्कृतिक स्रोत प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा स्वच्छता कार्यशाला एवं कार्यस्थल से श्रमदान का शुभारंभ हुआ ।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि रमेश मीणा ग्राम विकास अधिकारी थे । विशिष्ट स्थिति अशोक पालीवाल एलडीसी (ग्राम पंचायत से) कार्यशाला की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कैलाश वसीटा
ने की । कार्यक्रम का संचालन मेघाराम व्याख्यता द्वारा किया गया।
मुख्य वक्ता सीसीआरटी के विशेषज्ञ डॉ ललित नारायण आमेटा ने स्वच्छता कार्यशाला स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ उसका लक्ष्य पर विस्तृत चर्चा की। स्वच्छ, हरित एवं सर्वोच्च भारत निर्माण पर चर्चा करते हुए स्वच्छ भारत में निर्माण आमजन की सहभागिता की अपील की। कंपोस्टेबल पर्यावरण रक्षण-“सिंगल इस प्लास्टिक का विकल्प” मकई के स्टार्च बनी पॉलिथीन उपयोग पर चर्चा की। व्याख्याता मेघाराम द्वारा 156 बालक बालिकाओं को स्वच्छ भारत निर्माण का संकल्प विद्यालय परिसर में कराया गया। स्वच्छता अभियान की शुरुआत कार्यस्थल विद्यालय परिसर में श्रमदान कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आशा गौड़, ज्ञान चन्द्र मीणा, कनिष्ठ लिपिक विक्रम सिंह गरासिया,लखाराम गरासीया ,मालाराम गरासिया छाया नागदा एवं मीना नागदा आदि की उपस्थित में कार्यक्रम संपन्न हुआ है।