PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-चितलवाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मकान से 1 किलो 362 ग्राम अफीम का दूध और 115 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सांचौर एसपी ज्ञान चंद्र यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष मादक पदार्थ की रोकथाम और तस्करों के विरुद्ध अभियान के तहत चितलवाना थाना अधिकारी इंद्राज सिंह और सांचौर जिला पुलिस स्पेशल टीम के निरीक्षक प्रभारी देवेंद्र सिंह कछवाहा के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर सरहद सिवाड़ा में आरोपी मुकेश कुमार पुत्र मंगलाराम बिश्नोई निवासी सिवाड़ा के मकान पर दबिश दी।
इस दौरान आरोपी मुकेश कुमार के कब्जे से 1 किलो 362 ग्राम अफीम दूध और 115 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी (मैफ़ाड्रोन) पकड़ी गई।
जिसके बाद आरोपी मुकेश कुमार पुत्र मंगलाराम को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस इस कार्रवाई के दौरान हेड कांस्टेबल रूपाराम, हेड कांस्टेबल शकूर खां, कांस्टेबल चन्द्रप्रकाश, महिला कांस्टेबल पालू, वाहन चालक किशनाराम, डीएसटी टीम के देवेन्द्रसिह कच्छवाहा, कांस्टेबल जगराम बिश्नोई, कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल हनुमानाराम और कांस्टेबल कुलदीपसिंह मौजूद थे।