PALI SIROHI ONLINE
अलवर जिले में शीतलहर और बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 7 जनवरी से 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। इसके बाद 12 जनवरी को रविवार है। इस तरह स्कूल अब 13 जनवरी को खुलेंगे। जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया है।
यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू रहेगा, जबकि विद्यालयों का शेष स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा। जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रधानों को आदेश दिया है कि वे इस निर्देश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस निर्णय से जिले के बच्चों को ठंड के प्रकोप से बचाने में सहायता मिलेगी, जबकि शिक्षक और अन्य स्टाफ विद्यालयों में अपने नियमित कार्यों को जारी रखेंगे।