
PALI SIROHI ONLINE
चाणोद-चाणोद | पिचावा एवं बाबा गांव के बीच स्थित श्री डाली बाई मंदिर, रामदेवरा आश्रम पिचावा में भगवत गिरी महाराज के सान्निध्य व डाली बाई नवयुवक मित्र मंडल पिचावा की ओर से मेले का आयोजन किया। इसमें विशेष पूजा-अर्चना के बाद मंदिर से गांव में वरघोड़ा निकाला गया एवं डाली बाई को महाप्रसादी का भोग लगाया। श्रद्धालुओं ने डाली बाई के मंदिर में माथा टेका। इससे पूर्व भजन संध्या का में प्रताप खौड़ एंड पार्टी ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या का आगाज गणपति व गुरु महिमा से किया। मेला कमेटी ने भामाशाहों का बहुमान किया गया।


