PALI SIROHI ONLINE
चांचौडी गाव में देवछठ समारोह धुमधाम से मनाया
रानी ( जीवाराम बाघेला ) निकटवर्ती गाँव चांचौडी में मेघवाल नवयुवक मण्ड़ल संस्थान ( रजि.) द्वारा दिन में श्री अलख निरंजन निराकार भगवान के मन्दिर पर पूजा अर्चना व मुख्य ध्वजा चढ़ाकर विशाल शोभायात्रा गाँव के मुख्य मार्गो से होते हुए भूतमगरी ( पहाड़ी ) पर स्थित श्री मल्लीनाथ मन्दिर पर पूजा व ध्वजा चढ़ाकर वापस गन्तव्य स्थान पर वरगोड़े का समापन कर महाप्रसादी का आयोजन कर
शाम को भजन सन्ध्या का आगाज किशोर राव पार्टी नाडोल द्वारा गणपति वन्दना , गुरूमहिम , रामसापीर की वन्दना , सावरिया सेठ की महिमा , जैसल धाड़वी , हनुमानजी व माताराणी की विभिन्न झांकियों से श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया । देर रात तक चली भक्ति सन्ध्या में लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया व इस कार्यक्रम को सफल बनाने , सहयोग करने वाले समस्त भामाशाहो का संस्थान साफा व माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया साथ ही होनहार छात्र छात्राओं व नई सरकारी नियुक्ति वालो का बहुमान किया गया
इस अवसर पर अध्यक्ष ढलाराम चौहान , उपाध्यक्ष दिनेश माधवी , बादल चौहान , कोषाध्यक्ष सुरेश बाघेला, सचिव लक्ष्मणलाल चौहान , पूर्व विधायक आत्माराम मेघवाल , पूर्व बी.डी.ओ. घीसाराम बामणिया , रमेश टी चौहान , मगराज चौहान , जीवाराम बाघेला सहित समस्त कार्यकर्ता व समाज बन्धु उपस्थित रहे ।