PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के चामुंडेरी ग्राम पंचायत में चामुंडेरी,लुंदाडा, लालपुरा, मालनु पंचायत क्षेत्र के विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू समुदाय के विकास सहायता के लिए शिविर आयोजित हुआ।
शिविर को सबोधित करते हुए बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा ने कहा कि क्षेत्र के विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू समुदाय के परिवारों के दस्तावेज तैयार होने के बाद इनको विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ। अभी भी इन जातियों के लोगों के पास सभी तरह के दस्तावेज नहीं होने के चलते इन्हे सरकार की लाभान्वित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। इसे सरकार ने गंभीरता से लिया है। ऐसे में सरकार ने इनके जरूरी दस्तावेज एक ही छत के नीचे तैयार करने के निर्देश के चलते बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत व जिला कलेक्टर एल एन मंत्री व उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई के दिशा निर्देशानुसार चामुंडेरी में शिवीर लगाकर इन जातियों को लाभान्वित किया जा रहा।
जातियों के सभी आवश्यक वोटर आईडी, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, घुमंतू पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेज, कुपोषण संबंधी समस्याओं को देखते हुए दवाइयों के किट उपलब्ध कराए। व आवासहीन व्यक्तियों को निशुल्क भूमि आवंटन, पीएम आवास योजना के तहत आबंटित आवास व्यवस्था, पालनहार योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि योजनाओं में पात्रता होने पर नियमानुसार लाभान्वित किया गया।
वीडियो
शिविर में चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा, लालपुरा सरपंच कपुरा राम मीना, लुंदाडा सरपंच जवाराराम मीना,पूर्व प्रधान सांमता राम गरासिया,पूर्व उप सरपंच मोहन सिंह मेफ़ावत विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा,अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेश जानी,चामुंडेरी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राहुल सेन चामुंडेरी ग्राम विकास अधिकारी विष्णु प्रसाद मीणा, लालपुरा ग्राम विकास अधिकारी कृष्णपाल सिंह, लुन्दाडा ग्राम विकास अधिकारी दिलीप सिंह, मालनु मादाराम देवासी, सहायक ग्राम विकास अधिकारी लक्षमण लाल, भीमाराम मकवाना, सुरेश कुमार, सामाजिक न्याय आधिकारिता विभाग छात्रावास अधीक्षक कैलाश कुमार, नर्सिग अधिकारी रजत शर्मा, निरंजन कुमार, सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक आंगनवाड़ी कार्मिक विभिन्न जनप्रतिनिधि ग्रामीण मौजूद रहे।