PALI SIROHI ONLINE
चामुंडेरी में मनाया जल महोत्सवः सरपंच ने दिलाई जल संरक्षण की शपथ
बाली। चामुंडेरी ग्राम पंचायत के भारणी नाड़ी पर जलझूलनी एकादशी के अवसर पर जल महोत्सव सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा, ग्राम विकास अधिकारी शिव गौतम,सहायक ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल की मौजूदगी में जल महोत्सव मनाया गया।
चामुंडेरी में जल महोत्सव कार्यक्रम के इस अवसर पर सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने लोगों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई और कहा कि जल हमारे भविष्य की सुरक्षा का आधार है इसको सरक्षित करने स्वच्छ रखने में प्रत्येक ग्रामवासी का योगदान आवश्यक है।
इस दौरान आंगनवाड़ी तारा देवी,पिंटा देवी, पिंकू देवी, संध्या भाटी, जितेंद सिंह राव, हरी सिंह पुआर, कन्या देवी, सविता कुमारी प्रतिभा कुँवर धर्मपाल सिंह, सहित आंगनवाड़ी पंचायत कार्मिक मौजूद रहे