PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली उपखंड के चामुंडेरी ग्राम में सरगरा समाज द्वारा तालाब पूजन(समुन्द्र मंथन)विशाल कार्यक्रम आयोजित हुआ सरगरा समाज के तालाब पूजन कार्यक्रम में बहन को चुनरी की रस्म निभाने के लिए प्रदेश के विभिन्न भागों से सरगरा समाज के समाज बंधु भाई पहुंचे इस दौरान सुबह सरगरा समाज की 29 बहनों ने तालाब पूजन कर भाइयों के सुख समृद्धि की कामना की चामुंडेरी ग्राम में सरगरा समाज का तालाब पूजन कार्यक्रम 62 साल बाद आज आयोजित होने पर सरगरा समाज के भाई बहनों समाज बंधुओ में बढ़ चढ़कर उत्साह देखा गया
तालाब पूजन कार्यक्रम में सरगरा समाज की माता बहने व पुरुष सभी ढोल नगाड़ों के साथ डीजे की धुन पर नाचते गाते तालाब पूजन करने पहुंचे जहाँ पंडितों द्वारा बहनों को पूजा करवा कर तालाब की रस्म निभाई गई जहां भाइयों ने बहनों को चुनरी उड़ा कर तालाब से बाहर लाकर व्रत खुलवाया इस दौरान महिलाओं ने उत्साह पूर्वक मंगल गीत भी गए
समुद्र मंथन का महत्व
गौरतलब है कि मारवाड क्षेत्र में समुद्र मंथन एक पारंपरिक धार्मिक महत्व का त्योहार है. इस क्षेत्र के अधिकांश लोगों के जीविकोपार्जन का मुख्य स्त्रोत खेती ही होता है. जिस समय अच्छी बारिश होती है और क्षेत्र के तालाब, पोखर इत्यादि भर जाते है, तो तालाब पूजन की रस्म निभाई जाती है. इस आयोजन के लिए पूरा गांव एकता स्वरूप तालाब पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में एकजुट होकर सहयोग कर एकता का संदेश देते है. ओर अपने अपने पारंपरिक कपड़े पहनकर, कार्यक्रम में शिरकत करते है.
चामुंडेरी गांव में यह सरगरा समाज का यह तालाब पूजन कार्यक्रम आयोजन करीब 62 साल के बाद हुआ है. इस आयोजन को लेकर सरगरा समाज मे जबरदस्त उत्साह देखा गया. इस आयोजन के लिए काफी समय पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई थी.
दिनभर मेले जैसा दिखा माहौल
तालाब पूजन स्थल पर गांव में निवास करने वाले सभी सरगरा समाज के लोगों के लिए समाज के अनुसार तालाब पूजन के लिए अलग अलग व्यवस्थाएं की गई थी. सभी ने अपने निर्धारित स्थलों पर पहुंचकर तय समय पर एक साथ तालाब पूजन की रस्म शुरू की. तालाब पूजन के दौरान कार्यक्रम में शिरकत करने आए मेहमानों के लिए भी सभी परिवारों ने अपने-अपने हिसाब से भोजन इत्यादि की सुविधा की थी. .
चामुंडेरी सरपँच जसवंत राज मेवाड़ा ने सरगरा समाज की बहनों द्वारा तालाब पूजन कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों एवं सभी बहनों व उनके भाईयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष कुदरत हम पर काफी मेहरबार रही है. क्षेत्र में सभी जगहों पर तालाब, नाले भरें हुए है. इसके अलावा इस समय में भी जवाई नदी चल रही है. जिससे आसपास के क्षेत्रों में कुओं का जलस्तर भी काफी बढ जाएगा, जो क्षेत्र के लिए सुखद संदेश है. सरपंच जसवंत मेवाड़ा ने सरगरा समाज की बहन भाइयो के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए सफल आयोजन को लेकर समाज के युवाओं को भी बधाई दी।
इस दौरान कार्यकर्ता लक्ष्मण भाई ,हितेश भाई, राजेंद्र भाई, छगन भाई, हीरालाल ,महेंद्र कुमार ,महेंद्र कुमार ,किशन कुमार ,राहुल कुमार ,बलवंत कुमार ,रमेश कुमार ,कालूराम, कमलेश कुमार, मुकेश कुमार, भरत कुमार, राकेश कुमार, कन्हैयालाल, अमरत कुमार, सरवन कुमार ,विक्रम कुमार, रंजीत कुमार, कालूराम, अर्जुन, शिवलाल सहित सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर सहयोग दिया।
सलग्न फोटो
वीडियो