PALI SIROHI ONLINE
चामुंडेरी में शिक्षकों सेवा भाव आया सामने,125 विद्यार्थियों को वितरण कीये स्वेटरचामुंडेरी के सरकारी विद्यालय में 125 छात्र-छात्राओं को वितरित किए स्वेटर,शिक्षकों के सेवा भाव की चहुंओर प्रशंसा
बाली (पाली) उपखंड के चामुंडेरी ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों ने मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक सरोकार की एक अनूठी मिसाल पेश की है। विद्यालय के शिक्षकों ने एकजुट होकर कड़ाके की ठंड को देखते हुए अपने 34 हजार के निजी सहयोग से 125 जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर वितरित किए। शिक्षकों के इस सराहनीय प्रयास की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।
ठंड से मिलेगी राहत, चेहरे पर खिली मुस्कान
दिसंबर माह की बढ़ती सर्दी के बीच कई विद्यार्थी बिना गर्म कपड़ों के स्कूल आ रहे थे। विद्यालय स्टाफ ने जब इन बच्चों की परेशानी को महसूस किया, तो सभी शिक्षकों ने मिलकर उनकी मदद का संकल्प लिया। विद्यालय परिसर में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान पूर्व सरपंच डॉ महावीर सिंह राणावत की अध्यक्षता ओर शिक्षाविद भवर सिंह चौहान, दिलीप मीणा, संस्थाप्रधान सजीव जानी के मुख्य आतिथ्य में कक्षा 1 से आठ तक के 125 छात्र-छात्राओं को स्वेटर प्रदान किए गए। नए स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
शिक्षकों की पहल की ग्रामीणों ने की सराहना
ग्राम पंचायत चामुंडेरी के सरपंच जसवंत राज मेवाडा अपने जीजाजी के निधन के चलते इस कार्यक्रम में सम्मलित नही हुए पर सरपंच मेवाडा और पूर्व सरपंच डॉ महावीर सिंह राणावत व ग्रामीणों और अभिभावकों ने शिक्षकों के इस कदम का स्वागत किया है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक न केवल बच्चों को शिक्षा देकर उनका भविष्य संवार रहे हैं, बल्कि उनके स्वास्थ्य और जरूरतों का ख्याल रखकर एक अभिभावक की भूमिका भी निभा रहे हैं।
शिक्षा के साथ सेवा का संदेश
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सजीव जानी और शिक्षक महावीर सिंह राठौड़ ने कहा कि विद्यालय एक परिवार की तरह है। हमारा उद्देश्य है कि संसाधनों के अभाव में किसी भी बच्चे की पढ़ाई बाधित न हो। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कड़ाके की ठंड से बचाना और उन्हें नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ, एसएमसी (SMC) सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने शिक्षकों के इस जज्बे को सलाम किया।


यह भी पढ़े

