PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के चामुंडेरी ग्राम में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की नीयत से दानदाता सीता देवी उम्मेद मल सोनी बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय के आलीशान नवनिर्मित भवन को आज नाना नायब तहसीलदार अचलाराम मेघवाल के समीप दानदाता उम्मेदमल सोनी ने समाज सेवी बंशीलाल मेवाडा दिनेश भाई सोनी शैतान सिंह सोढा प्रवीन सोलंकी हरिसिंह पवार पटवारी राहुल लोहार लिपिक मानसिंह की मौजूदगी में शिक्षा विभाग के नाम नए विघालय भवन को गिफ्ट डीड कर शिक्षा विभाग को सुपर्द कर दीया गया। गौरतलब है कि इस विघालय भवन का उदघाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया जाना पस्तावीत है।

