PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
बाली। उपखण्ड के चामुंडेरी ग्राम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 22 नवंबर, 2025 को बाली उपखंड के चामुंडेरी में सोनी सीता देवी उम्मेदमल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चेन सिंह महेचा, सुमेरपुर डीएसपी जितेंद्र सिंह नाना थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा सहित विभिन्न अधिकारी चामुंडेरी पहुंचे।
विधायक राणावत व अधिकारीगण ने विद्यालय परिसर,हेलीपेड स्थल, सभा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विधायक राणावत ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को हेलीपेड स्थल के साथ सड़को को लेकर आवश्यक निर्देश दिए साथ ही बिनली विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि व्यवस्थाओं में लापरवाह कार्मिको पर कार्यवाही की बात कही विधायक राणावत ने सभी अधिकारियों को तेयारियो में सहयोग करने के निर्देश दिए
पुष्पेंद्र सिंह राणावत: चारों ओर देखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित की जानी चाहिए। कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने सभा स्थल पर जनता के बैठने की व्यवस्थाओं के साथ हेलीपेड से सभा स्थल वाहन से अधिकारियों के साथ रिहरलसल भी किया।
सरपँच जस्वत राज मेवाडा ने भी विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निर्देशन में सफाई ठेकेदार सफाई कार्मिको को हर गली मोहहले की सफाई रोड लाइट व्यवस्था की जांच कर सभी लाइट चालू करने के निर्देश दिए
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चेन सिंह महेचा ओर सुमेरपूर डीएसपी जितेंद सिंह ने नाना थाना अधिकारी को वाहन पार्किग व सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद को लेकर आवश्यक निर्देश दिए साथ ही कहा की हमने पुलिस बल की तैनाती और यातायात प्रबंधन की पूरी योजना बना ली है। साथ ही विद्यालय परिसर में और आसपास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के मार्ग पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
डॉ महावीर सिंह राणावत ओर बंशीलाल मेवाडा ने विधायक राणावत को बताया कि कार्यक्रम को लेकर अंतिम रूप से साफ-सफाई और सजावट का काम चल रहा है।
पुष्पेंद्र सिंह राणावत: बहुत अच्छे। यह सुनिश्चित करें कि बिजली, पानी और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं सुचारू रूप से काम करें। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

साथ ही विधायक ने कहा सभी विभाग समन्वय स्थापित करे ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। जिसमे स्थानीय प्रशासन का भी तैयारियों व्यवस्थाओं में सहयोग ले।
पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा उद्धघाटन के बाद यह विद्यालय इस क्षेत्र की बालिकाओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री का आना हमारे लिए गौरव की बात है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि सब कुछ सुचारू रूप से हो।

इस दौरान चामुंडेरी विकास समिति के अध्यक्ष डॉ महावीर सिंह राणावत दानदाता सोनी उम्मेदमल चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा समाजसेवी बंसीलाल मेवाड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा उप प्रधान महावीर सिंह चौहान सुरेंद्र सिंह उर्फ शेरू सिंह पंवार दिनेश भाई सोनी गोपाल भाई सोनी प्रवक्ता हरि सिंह तारा चंद भाटी पूर्व उप सरपंच मोहन सिंह मेफावत वह उम्मेद सिंह चौहान दलपत सिंह चौहान हीराबाई पटेल विश्राम भाई पटेल कैलाश प्रजापत विजय सिंह इंदा जनक सिंह राठौड़ भंवर सिंह चौहान छोग सिंह चौहान शैतान सिंह शोढा ग्राम विकाश अधिकारी मोहनलाल चौहान सहायक ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मन लाल सुरेश घांची आकाश भाई माली पूजन सिंह पवार भीम सिंह दानाराम मीणा अनिल भाई मेवाड़ा चारुदत्त उपाध्याय सहित विभिन्न ग्रामीण जनप्रतिनिधि व्यपारि व दानदाता परिवार के विभिन्न सदस्य नायब तहसीलदार RI पटवारी व विद्यालय प्रशासन मौजूद रहे





