PALI SIROHI ONLINE
चामुंडेरी गांव राजकीय माध्यमिक विघालय में सांसद खेल महोत्सव का आगाज़ पाली सासद पी.पी. चौधरीं, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ओर नाना बीजेपी मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा के नेतृत्व में हुआ जहा युवा विघार्थियों ने दिखाया दमखम
सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ बीजेपी पवक्ता हरिसिंह पवार द्वारा खिलाड़ियो के परिचय के साथ हुआ, जहां गांव के युवाओं ने जोश और उत्साह के साथ भाग लेकर अपना दमखम दिखाया। मैदान में खेल भावना और उमंग का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में प्रिंसिपल संजीव कुमार जानी ने ख़िलाडीओ को खेल का महत्व भी बताया।



