PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
भाइयों बहनों पितातुल्य बुजुर्गों को दीपावली का प्रणाम में कसक अग्रवाल आज में बात कर रही हु एक ऐसे युवा नेता की, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से एक नई मिसाल कायम की है। जी हां, मैं बात कर रही हूँ राज्यपाल से सम्मानित जसवंत राज मेवाड़ा की, जो केवल कम उम्र में ही नहीं, बल्कि लगातार दूसरी बार चामुंडेरी के सरपंच बन बाली कांग्रेस नेता व बाली विधानसभा क्षेत्र से कॉंग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार के रूप में भी चर्चा में हैं।
जसवंत राज मेवाड़ा को हाल ही में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया है। ये सिर्फ उनकी मेहनत का फल नहीं है, बल्कि उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्यों का भी प्रमाण है। उन्होंने अपने क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं, जो युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं। जसवंत राज मेवाड़ा ने अपने 10 साल के सरपंच काल मे मीले मानदेय को स्थानीय बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में लाखों रुपए को समर्पित कर दिया है वही चामुंडेरी ग्राम में पूर्व में सीसी सड़क निर्माण होते ही वाहन चलते थे जब सड़कों से धुँआओ का अंगार निकलता था वह सड़कों की गुणवत्ता को दिखाता था वही सड़के कई वार्डों में आज भी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने निशानी के तौर पर रखी हुई है वही चामुंडेरी ग्राम में अपने निजी तौर से 10 साल पूर्व प्रथम बार सरपंच बनते ही गांव में रोड लाइट इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स लगाकर लाखों रुपए खर्च किए थे अब चामुंडेरी सरपंच जसवंत अपने निजी कोष से गांव के गली मोहल्लों चौराहों पर सौर ऊर्जा लाइट लगाने की घोषणा की है जो जल्द ही इसी महीने रॉशनी देगी
इस दीपावली पर जसवंत राज मेवाडा ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उनका संदेश न सिर्फ त्योहार की खुशी बांटता है, बल्कि एक सकारात्मक सोच और एकजुटता का भी प्रतीक है।
इस संदेश को सोशल मीडिया पर कसक अग्रवाल ने वायरल कर दिया है, जिससे यह संदेश और भी लोगों तक पहुंच सके।
तो दोस्तों, हमें इस तरह के युवा नेताओं का समर्थन करना चाहिए, जो न सिर्फ अपनी उम्र से आगे हैं, बल्कि समाज में बदलाव लाने की क्षमता भी रखते हैं। आइए हम सब मिलकर जसवंत राज मेवाड़ा के इस दीपावली संदेश को फैलाएं और एक सकारात्मक बदलाव की ओर बढ़ें।
आपका क्या विचार है? क्या आप भी ऐसे युवा नेताओं को जानते हैं? कमेंट में हमें बताएं और इस खबर को शेयर करें! धन्यवाद!
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे