PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के चामुंडेरी रेलवे अंडर ब्रिज के पास में बंद पड़े कुएं में गिरा साण्ड ,हन्वत सिंह चौहान की सूचना पर इंकलाब टीम पहुची घटना स्थल, सर्दी के मौषम में देर रात आसमानी ठंड के साथ अंधेरे में कुए में गिरने ओर कुए के ठंडे पानी से बीमार होने की आशंकाओं के बावजूद बेफिक्र होकर गौ प्रेमियों ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू शुरू किया और सांड को सुरक्षित निकाला कुए से बाहर,
इस रेस्क्यू में सुरेन्द्र सिंह उर्फ शेर सिंह पंवार सुरेश भाटी वाड पंच केलाश कुमार वाड पंच विनोद सेन जालम सिंह चौहान योगेश कुमार नेपाल सिंह चौहान निकुल सेन कलायन सिंह जितेंद्र सिंह ओमजी अकरम भाई जेसा राम जोगी भरत कुमार जोगी जेसीबी बुला कर सभी के सहयोग से कुएं में से साण्ड को सुरक्षित बाहर निकाला,
रेस्क्यू के बाद रेस्क्यू टीम ठंड ओर पानी मे भीगने के चलते सभी ठिठुरन महसूस कर रहे थे इससे बचाव के लिए अलाव लगाकर सभी मे अपने शरीर को गर्म किया और देर रात अपने अपने घर पहुचे।

