PALI SIROHI ONLINE
बाली। नाना थाना क्षेत्र के बाली पिंडवाड़ा मेघा हाइवे पर चामुंडेरी भन्दर के निकट एक XUV कार और बाइक की हुई जबरदस्त टक्कर, भीषण टक्कर बाइक सवार दो युवक हुए गभीर घायल, जिसमे एक बाइक सवार राजू पुत्र जेठा राम मेघवाल निवासी चामुंडेरी की उपचार के दौरान हुई मौत, वही बाइक सवार महेंद्र पुत्र बाबा राम मेघवाल निवासी चामुंडेरी का उपचार जारी है।
घटना की जानकारी भन्दर सरपंच कपूराराम मेंघवाल की सूचना पर नाना पुलिस हेड कास्टेबल राजेन्द्र सिंह पहुचे घटना स्थल ओर दोनों घायलों को किया था रेफर, जहा उपचार के दौरान एक युवक की मौत हुई तो दूसरे युवक का गभीर स्तिथि में उपचार जारी है।

