
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के देसुरी उपखण्ड के घाणेराव और बाली उपखण्ड के चामुंडेरी ग्राम में रात्रि चौपाल आयोजित, घाणेराव में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह चौहान ने सुनी आमजन की समस्यायें , तो चामुंडेरी रानावतान ग्राम में बाली के अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेश जानी ने समस्या सुन दिए समाधान के दिये निर्देश
इस अवसर पर उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुनकर हाथों हाथ समाधान के निर्द्रेश दिये।
एडीएम डॉ. बजरंग सिंह ने मौके पर ही आये हुये लोगों की विभिन्न प्रकार की सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुडे प्रकरणों को सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्हांंने कहा कि राज्य सरकार व जिला कलक्टर के निर्द्रेशानुसार रात्रि चौपाल आयोजित की गयी है जिसमे आमजन की समस्याओं का मौके पर जाकर ही निस्तारण करना उदेश्य है। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को आमजन की समस्याओ का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर घाणेराव में जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी , उपखंड अधिकारी देसूरी सिद्वार्थ सान्दू तहसीलदार हरेन्द्र सिंह , विकास अधिकारी देसूरी सोनाक्षी वर्मा बाली विकास अधिकारी भोपालसिंह जोधा, ग्राम पंचायत प्रशासक चंद्रशेखर मेवाड़ा, व चामुंडेरी में प्रसासक जसवंत राज मेवाडा, ग्राम विकास अधिकारी मोहन लाल चौहान, सहायक ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मणलाल, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय व ब्लाक लेवल अधिकारीयो सभी संबधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी व आमजन मौजूद रहे।



