PALI SIROHI ONLINE
चामुंडेरी में पशुपालक की मौत के बाद दिन भर धरने के बाद शाम को बनी सहमति, शव उठाया
बाली। बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के चामुंडेरी ग्राम के निकट हिंरोला मार्ग पर एक नव निर्माणाधीन होटल की बाउंड्री पर करंट से पशुपालक केसाराम पुत्र सांकला राम जाती देवासी निवासी चामुंडेरी की दर्दनाक मौत के बाद दिन भर चले धरना पर्देशन के बाद बनी सहमति, नाना बीजेपी मंडल अध्यक्ष मुकेश बोहर्रा ने बताया कि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निर्देशन में बाली उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई की मौजूदगी परिजनों की सभी मांगो पर सहमति बनने पर ग्रामीणों ओर परिजनों ने शव उठाया।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि होटल निर्माण कार्य के दौरान होटल पर तारबंदी से बाउंड्री बनाई हुई थी जहां पशुपालक की करंट से मौत हो गई है करंट कैसे फैला कारण क्या था वह पुलिस व विद्युत निगम की जांच में ही खुलासा हो पाएगा परन्तु ग्रामीणों ने डीपी से केबल तारबंदी से होटल में ले जाई गई थी उससे करंट पर होटल मालिक से अलग मुआवजे 1 करोड़, परिजन को सरकारी नोकरी, 25 बीघा जमीन और विधुत निगम से मुआवजा की माग रखी जिस पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने मध्यस्थता के लिए समाज सेवी बंशी लाल मेवाडा ओर एडवोकेट मुकेश बोहर्रा को होटल वयवसाय से चर्चा कर पीड़ित परिवार को मुआबजा दिलाने की जिम्मेदारी मिलने पर होटल व्यवसाय द्वारा भी उचित मुआवजा देने की सहमति ओर राशि बंशी लाल मेवाडा द्वारा पीड़ित परिवार को सुपुर्द करने की जिम्मेदारी ली।
वही पीड़ित परिवार को विद्युत निगम द्वारा उचित मुआवजा और पीड़ित परिवार को भूमि के लिए प्रस्तव व पालनहार योजना पेंशन योजना व खाद्य सामग्री में सम्मिलित होने के चलते चिरंजीव योजना का मुआवजा व अन्य सरकारी सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष के अलावा विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने भी अपनी तरफ से भी पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की देवासी समाज के वरिष्ठ जनों की मौजूदगी में उपखंड अधिकारी दिनेश बिश्नोई के साथ सहमति बनी
घटना की जानकारी मिलते ही नाना थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा मय पुलिस जाब्ता पूरे दिन शांति व्यवस्थाओं में लगा रहा।
धरना पर्देशन में देवासी समाज के लालसिंह देवासी, मौहन देवासी पादरला बीजेपी प्रदेश नेता, किसान नेता जयेंद्र सिंह गलथनी, कपूराराम देवासी लाताडा सहकारी समिति उपाध्यक्ष व भाजपा प्रवक्ता हरि सिंह पवार समाजसेवी हनुमत सिंह चौहान राजेंद्र सिंह चौहान शंभू सिंह इंदा, किसान संघ के अध्यक्ष विजय सिंह इंदा, दलपत सिंह चौहान, सेरु सिंह, जिला सचिब सुरेश कुमावत नाना, हर्येश सिंह भाटी, रमेश माली, किसान नेता भवानी सिंह चौहान, झनक भान सिंह राठौड़, सुरेश घांची, कैलाश प्रजापत वार्ड पंच चामुंडेरी व obc नेता, चिमन सिंह मीणा,कला राम देवासी नाणा निम्बा राम चामुंडेरी मौहन लाल धानेरा कानाराम परमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे वह मृतक के परिजनों व समाज बंधु मौजूद रहे
इस दौरान उप खण्ड अधिकाती दिनेश विश्नोई, नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सख्तावत, सह्ययक अभियंता इंद्रजीत मीना, कनिष्ठ अभियंता सुभम शर्मा पटवारी राहुल लोहार, लाइनमैन वासुदेव, समजाइस करते रहे।
पाली जिला कांग्रेस के सचिव सुरेश कुमावत नाना ने बताया कि आज चामुंडेरी ग्राम में बगैर राजनीतिक द्वेस्था से 36 कॉम की एकता देखने को मिली कुमावत ने बताया कि देवासी समाज के एक युवक के करंट की मौत के बाद सबसे पहले राजपूत समाज के युवा लोग घटनास्थल पहुंचे वह उन्होंने पीड़ित परिवार के समर्थन में आवाज उठाई यह राजपूत समाज के युवाओं की न्यूज़ पाली सिरोही ऑनलाइन पर सुबह ही चल चुकी है जो कोई भी पढ़ सकता है उसके बाद देवासी समाज के नेता लाल सिंह कपूराराम रोही वह बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मोहनलाल देवासी पादरला सहित देवासी समाज ने पहुंचकर मामले को हाईलाइट किया दुर्घटना पर 36 कॉम के लोग भी पहुंचे सुरेश कुमावत ने बताया कि चामुंडेरी का इतिहास रहा है कि धर्म कर्म आस्था के साथ सुख-दुख में पीड़ित परिवार के साथ घटना घटना किसी भी तरह की हो पर पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा मिले के पक्षधर रहते हैं आज अच्छी बात देखने को मिली मैं सुरेश कुमावत नाणा कांग्रेसी होते हुए भी बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत देवासी समाज के लाल सिंह देवासी मोहनलाल पादरला चामुंडेरी भाजपा नेता बंसीलाल मेवाड़ा वह नाना भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बोहरा के प्रयासों के साथ चामुंडेरी सरपंच व पाली जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जसवंत राज मेवाड़ा द्वारा फोन पर होटल मालिक से समझाइस का सफल प्रयास करने का बड़ा फायदा पीड़ित परिवार को मिला हम सभी आज संकल्प रहना चाहते हैं कि चामुंडेरी में आज घटी घटना अन्य गांव में ना घटे अगर घटती है तो इस तरह ही 36 कॉम की एकता देखने को मिलेगी तो पीड़ित परिवार को अपन न्याय दिला सकते हैं

