
PALI SIROHI ONLINE
पाली-बाली उपखंड के चामुंडेरी ग्राम में जलदाय विभाग लापरवाही कहे या गैर जिम्मेदाराना रवैया?
चामुंडेरी ग्राम में अग्रवाल धर्मशाला से स्कूल रोड तक करीबन डेढ से दो माह में पानी सप्लाई नहीं आने से ग्रामीण गर्मी के मौसम में परेशान है ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद जलदाय विभाग के कार्मिकों ने अपनी जिम्मेदारी से पलड़ा झाड़ रखा है आज ग्रामीण महिला पुरुषों ने परेशान होकर मटका फोड़ आंदोलन किया
चामुंडेरी में स्कूल रोड पर स्थित गलियों में पानी की समस्या का समाधान नहीं होने पर चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने नाराजगी व्यक्त की और सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने कहा कि जवाई जल मिशन योजना के तहत इस गली में पाइपलाइन क्यों नहीं बिछाई गई उन्होंने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर जवाई जल मिशन योजना के तहत चामुंडेरी में प्रत्येक गली मोहल्ला में स्वीकृत पाइपलाइन नल कनेक्शन की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने कड़े शब्दों में कार्मिकों को फटकार लगाते हुए कहां की अगर 3 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अदालत की शरण लेनी पड़ेगी
स्थानीय ग्रामीण हरि सिंह पवार मदन सिंह विक्रम सिंह विक्रम माली ने बताया कि इस वर्ष गर्मी के मौसम में पानी की कोई कमी नहीं है निजी कुओ व सरकारी कुओ के अलावा जवाई का पानी भी गांव में सप्लाई हो रहा है इसके बावजूद इस मोहल्ले में पानी की समस्या या पानी की सप्लाई बाधित क्यों?जिम्मेदार कौन?जबकि पानी की कमी नहीं है फिर पानी सप्लाई क्यों नहीं ग्रामीणों ने समस्या समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है
वही जलदाय विभाग के सहायक अभियंता भंवरलाल पिंडेल ने बताया कि जवाई जल मिशन योजना के तहत इस गली में लाइन बिछाना वंचित रह गया था मैंने जवाई जल मिशन वालों से बात कर सामान मंगवाया है जल्द ही जवाई जल मिशन की पाइपलाइन बिछाकर पानी की आपूर्ति सुचारू की जाएगी
जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता PS राठौड़ ने बताया कि चामुंडेरी के मीणा के वास व स्कूल रोड पर पानी की सुचारू व्यवस्था के लिए नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य जल्द किया जाएगा जिससे कि आमजन को सुचारू पानी की सप्लाई मिल सके


