PALI SIROHI ONLINE
पिंटु अग्रवाल चामुंडेरी
बाली। चामुंडेरी रेलवे अंडर ब्रिज में जलभराव की समस्या: स्थाई समाधान के लिए ओवर ब्रिज की मांग, ग्रामीणों ने विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को सौंपा ज्ञापन
पाली जिले के बाली उपखंड अंतर्गत चामुंडेरी ग्राम के समीप रेलवे अंडर ब्रिज (RUB) में लंबे समय से हो रही जल भराव की समस्या अब जन आंदोलन का रूप ले रही है। इस समस्या के स्थाई समाधान के रूप में ओवर ब्रिज (ROB) निर्माण की मांग को लेकर ‘चामुंडा संघर्ष समिति’ ने मोर्चा खोल दिया है।
सोमवार को चामुंडा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ग्रामीणों और क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों के सरपंचों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के साथ बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया,
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में अंडर ब्रिज में पानी भर जाने से दर्जनों गांवों का संपर्क कट जाता है वही आम दिन भी एक फीट पानी का स्थाई जलभराव रहता है जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों और मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
विधायक ने दिया आश्वासन: सांसद के जरिए लोकसभा में उठाएंगे मामला
ज्ञापन लेने के बाद बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे इस समस्या के प्रति गंभीर हैं। विधायक ने कहा चामुंडेरी अंडर ब्रिज की समस्या को लेकर बाबा रामदेव मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव के तुरंत बाद ही मैंने रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर अवगत कराया था। इसके बाद दिल्ली में रेल मंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात के दौरान भी मैंने चामुंडेरी सहित क्षेत्र के अन्य अंडर ब्रिजों में जलभराव की समस्या का मुद्दा प्रमुखता से रखा था।
विधायक राणावत ने आगे कहा कि वे अब इस मामले में पुनः पाली सांसद पी.पी. चौधरी से आग्रह करेंगे कि इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर रेल मंत्री तक ले जाएं जरूरत हुई तो में भी साथ जाऊँगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी, तो वे सांसद से इस ज्वलंत मुद्दे को लोकसभा में उठाने का भी आग्रह करेंगे, ताकि रेल मंत्रालय पाली जिले के बाली तहसील के नाना रेल स्टेशन के करीब चामुंडेरी में ओवर ब्रिज के निर्माण को स्वीकृति दे सके और क्षेत्रवासियों को इस समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल सके।
ज्ञापन देने के दौरान संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि अंडर ब्रिज में जलभराव की समस्या केवल एक गांव की नहीं, बल्कि इस मार्ग से गुजरने वाले तमाम गांवों की है। इसीलिए करीब एक दर्जन पंचायतों के सरपंचों ने एक स्वर में ओवर ब्रिज निर्माण की मांग का समर्थन किया है।

इस दौरान पूर्व सरपंच डॉ महावीर सिंह राणावत, पूर्व उप सरपंच बंशीलाल मेवाडा , मौहन सिंह मेफावत,पूर्व समिति सदस्य रमेश भाई माली, मोहनलाल धनेरा, दलपत सिंह चौहान,शिवनाथ सिंह आबुराज, रणजीत सिंह मेफावत, सूरज सिंह, एडवोकेट मुकेश धनेरा,विजय सिंह इंदा, कल्पेश सिंह, शिवलाल, प्रकाश माली ,अशोक माली ,पिंटू सिंह सोढा, मोहन सिंह, जनक भान सिंह राठोड़, मंसाराम कुमार, धर्मेंद्र भाई पटेल, रवि कुमार ,महेंद्र कुमार माली, मंगल सिंह सोढा,तारा राम भाटी भंवर सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को ज्ञापन देने के दौरान चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने अपनी गैर मौजूदगी पर बताया कि मुझे पूर्व में विधायक महोदय के आगमन की जानकारी नहीं थी मैं जोधपुर में मेरी शोकाकुल बहन को मैं मेरे परिवार के साथ मिलने गया हुआ था परंतु मुझे गर्व है कि पूर्व जन प्रतिनिधियों सहित संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारी ग्रामीणों ने विधायक राणावत के समक्ष अपनी बात राखी वह विधायक राणावत ने भी अच्छा आश्वासन दिया

