PALI SIROHI ONLINE
चामुंडेरी-घर से बैंक जाने को निकली बुजुर्ग महिला हुई लापता, 7 दिन बाद भी नही लगा सुराग, सीसी टीवी में बैंक जाते नजर आई बुजुर्ग
बाली। उपखण्ड के चामुंडेरी ग्राम में बुजुर्ग महिला घर से बैंक की डायरी लेकर बैंक में पेंशन लेने निकली थी कि बुजुर्ग महिला लापता होने के सात दिन बाद भी बुजुर्ग महिला का पता नही चला, बुजुर्ग महिला हाथ मे डायरी लेकर बैंक जाते सीसी टीवी फुटेज में नजर भी आई परन्तु पुलिस और परिजनों द्वारा खोजबीन के बावजूद बुजुर्ग महिला का सुराग नही लग पाया, परिजनों ने पुलिस में गुमसुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। पुलिस भी अपने स्तर से महिला की खोज करने में लगी हुई है।
नाना पुलिस के अनुसार चामुंडेरी निवासी शान्ति देवी पत्नी भगाराम सुथार उम्र 75 वर्ष दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को घर पर खाना खा कर दोपहर को बैंक की डायरी लेकर बैंक के लिए निकली थी परन्तु आज तक घर नही पहुचने से परिजन चिंतित है।
