PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
बाली। चामुंडेरी ग्राम से श्री देववंशीय मालवीय लोहार समाज समस्त कास्त्रा चौहान परिवार की करीबन 250 श्रदालुओ की 20 वी पैदल यात्रा चामुण्डेरी से नाडोल दिनाक 7/11/2024 को रवाना हुआ जिसके लाभार्थी परिवार हेमलता देवी w/o नरपतलाल , पुत्र प्रतीक हार्दिक पुत्री दृष्टि कुमारी रहे। गाजे बाजे के साथ माताजी के जयकारों के साथ नाचते गाते माताजी की आराधना में लीन माता बहनों का पैदल संघ रवाना हुआ।
चामुंडेरी ग्राम से श्री देववंशीय मालवीय लोहार समाज समस्त कास्त्रा चौहान परिवार की करीबन 250 श्रदालुओ की 20 वी पैदल यात्रा को लेकर सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने भी सभी श्रदालुओ को मंगलमय यात्रा हो कि सुभकामना दी।
इस दौरान जिसमे मेहमान समाज बंधु एवं सभी ग्रामवासियों ने स्वागत करके संघ को रवाना किया ।वह संघ की शोभा बढ़ाई । करीब 250 सदस्य रवाना हुए ।