PALI SIROHI ONLINE
पिंटुआ अग्रवाल चामुंडेरी बाली
बाली। नाना पुलिस थाना अंतर्गत क्षेत्र के किसानों के कृषि कुओं पर लगातार हो रही मोटर केबल अन्य सामान की चोरीयो की बढ़ती वारदातों से परेशान किसानों ने आज चामुंडेरी में विभिन्न किसान संगठनों द्वारा शीतला चौक पर बैठक का आयोजन कर चोरी की वारदातों को रोकने हेतु ज्ञापन सरकार और जिला पुलिस अधिकारी को भेजा गया।
स्थानीय बाली तहसील किसान संगठन के जिला संयोजक हिरजी भाई पटेल, नाना भारतीय किसान संघ नाना अध्यक्ष भवानी सिंह चौहान, चामुंडेरी भारतीय किसान संघ अध्यक्ष विजय सिंह परिहार के संयुक्त मौजूदगी में चामुंडेरी वेलार लूदाड़ा वीरमपुरा पटेल कंपा के किसानों ने शीतला चौक पर बैठक कर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों के कुओं पर से लगातार हो रही मोटर चोरियों को रोकने और चोरी के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री कृषि मंत्री पुलिस अधीक्षक पाली जिला कलेक्टर पाली को पत्र लिखकर चोरों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग की
वीडियो
किसान नेता विजय सिंह परिहार ने बताया की लगातार कृषि कुओं पर बीते कई सालों से चोरी की वारदात हो रही है किसान बीज खाद फसल खराबे से परेशान होकर कर्ज में डूबा रहता है ऊपर से विधुत उपकरण कृषि सामान की बढ़ती चोरियों ने किसानों की कमर तोड़ रखी है। इतनी बढ़ती चोरी की घटनाओं के बाद भी चोर नही पकड़ में आने से किसान दोहरी मार झेल रहा है। उन्होंने सरकार से तुरंत संज्ञान लेकर चोरों के पकड़ने की मांग की गई उन्होंने प्रशासन से स्पष्ट दोहराया कि पदि उनकी मांगों को नहीं माना गया और लगातार चोरी होती गई तो क्षेत्र के किसान सड़कों पर उतरेंगे।
वीडियो