
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के चामुंडेरी निवासी वरिष्ठ अध्यापक जवाना राम परमार हुए सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापक जवानाराम परमार मिलनसार व सरल स्वभाव के धनी है शिक्षा के क्षेत्र में इनका सराहनीय योगदान रहा है उनकी सेवानिवृत्ति के बाद भी उनकी सेवाओं को सदैव याद किया जाएगा सेवानिवृत्ति के दौरान ग्रामीण विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भी माल साफा पहनाकर भव्य स्वागत कर विदाई दी इस दौरान सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य गजाराम सूरी भगवान सिंह राणावत याकूब मोयला करण सिंह मोरी गुलाब राम परमार हेमाराम परमार कैलाश परमार मनोहर दास वैष्णव छगनलाल परमार केसाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधि समाज बंधु परिजन मौजूद रहे
वरिष्ठ अध्यापक जवाना राम परमार के सेवानिवृत होने पर चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने भी बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व इनकी सराहनीय सेवाओं की प्रशंसा भी की
चामुंडेरी-वरिष्ठ अध्यापक जवानाराम परमार हुए सेवानिर्वत, भव्य स्वागत कर दी विदाई
https://www.instagram.com/reel/DJtSw4YTj8o/?igsh=d2VpYjczYml1aGQ4


