PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
बाली उपखण्ड के चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने जवाई नदी से जुड़े चामुंडेरी बेड़ा सहित विभिन्न गांवो में मौसम की पहली अच्छी बारिश होने पर क्षेत्र वासियों को बधाई दी है
चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने सभी से अपील है कि अगर मानसून सक्रिय रहकर तेज बारिश होती है तो बेवजह बगैर कार्य घरों से ना निकले व बहते जल में न उतरे व ना किसी को उतरने को उकसाए वही बहते जल में वाहन भी नहीं उतारे आवश्यक कार्य होने पर निकटवर्ती पुलिस थाने पंचायत पटवारी ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य सरकारी संस्थानों में सहयोग मांगे या क्षेत्र के रेस्क्यू टीम समाज सेवक टीम का भी सहयोग मांगे